अवैध रूप से संचालित व्रद्धाश्रम को बंद करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

कर्मियों ने सरकारी कार्य में डाली बाधा - जिला समाज कल्याण अधिकारी

अवैध रूप से संचालित व्रद्धाश्रम को बंद करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में अवैध रूप से संचालित हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन के तहत वृद्धाश्रम को बंद करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि शनिवार की दोपहर भरथना पहुंचे थे। तभी वृद्धाश्रम के कर्मचारियों ने ताला डालने से मना किया। 

काफी प्रयास के बात भी जब जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्ध आश्रम को पूरी तरीके से बंद करने में नाकाम हुए तो उन्होंने भरथना कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि आज दोपहर करीब सवा दो बजे कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में संचालित अवैध रूप से वृद्ध आश्रम जो चल रहा था उसे बंद करने गया था। और जो भी सरकारी सामग्री कार्यालय में है उसमे ताला डालने गया था। जब मैंने ताला डालने के लिए कहा तो वहां पर मौजूद दो वृद्धाश्रम के कर्मचारियों ने मुझ रोका और सरकारी कार्य में बाधा डाली। मेरे काफी समझाने बुझाने के बाद भी वह लोग नही माने। 

उक्त मामले के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।