अवंती बाई स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सैनिटरी पैड यूनिट का आज होगा उद्घाटन सेनेटरी पैड निर्माण यूनिट का राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह 18 अप्रैल को करेगी उद्घाटन

अवंती बाई स्व-सहायता समूह द्वारा  निर्मित सैनिटरी पैड यूनिट का आज होगा उद्घाटन सेनेटरी पैड निर्माण यूनिट का राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह 18 अप्रैल को करेगी उद्घाटन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / ग्राम पीपरखंड में अवंती बाई स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन के अंतर्गत सैनिटरी पैड का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह पहल न केवल महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक बना रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बना रही है।समूह की महिलाएं इस कार्य के माध्यम से अपनी आजीविका अर्जित कर रही हैं और साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। यह पहल महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है, जिसमें ग्रामीण महिलाएं अपने कौशल और मेहनत से समाज में बदलाव ला रही है। डीपीएम मगलेश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम पीपरखंड में स्थापित अवंती बाई स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित सेनेटरी पैड निर्माण यूनिट का उद्घाटन आज श्रीमती राधा सिंह, राज्य मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, द्वारा किया जाएगा। यह पहल महिलाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यूनिट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता भी आयेगी।