अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों, जिनका पंजीकरण महिला एवं बाल कल्याण विभाग अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत है, उन्हें सूचित किया जाता है कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-पिपरा, सहजनवां, जनपद गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश हेतु परीक्षा का शुभारंभ हो चुका है। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का नामांकन अटल आवासीय विद्यालय में किया जाएगा, जहां उन्हें निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसमें स्मार्ट क्लास, निःशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल ड्रेस, भोजन, खेल-कूद, चिकित्सा सुविधा आदि शामिल हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बच्चे कक्षा-5 में पढ़ रहे हों या उत्तीर्ण कर चुके हों और उनकी जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हो। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए बच्चे कक्षा-8 में पढ़ रहे हों या उत्तीर्ण कर चुके हों और उनकी जन्म तिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हो। इसके अतिरिक्त, पात्र श्रमिकों का पंजीकरण 30 नवंबर 2024 तक तीन वर्षों की सदस्यता पूरी कर चुका हो और विगत एक वर्ष में कम से कम 90 कार्य किए गए हों। आवेदन के लिए श्रमिक पंजीयन कार्ड की छायाप्रति, विगत एक वर्ष में 90 कार्य किए जाने का स्वघोषणा पत्र, छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और अनाथ बच्चों के लिए माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदन पत्र निकटतम ब्लॉक कार्यालय या सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, विकास भवन परिसर, देवरिया से प्राप्त किए जा सकते हैं।