अगर नाली के बाहर लगी दुकान तो दुकानदार के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसीपी
थानाप्रभारी लगातार दुकानदारों को दुकान नाली के अंदर लगाने की दे रहे चेतावनी
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को एसीपी मेजा रवि गुप्ता एवं थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिसबल नगर में फ्लैग मार्च किया। नाली के बाहर दुकानदारों द्वारा रखे दुकान के सामानों को लेकर एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने कहा कि अगर जो भी दुकानदार नाली के बाहर अपनी दुकान को लगाए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी। इसी के साथ लगातार थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला फ्लैगमार्च कर हिदायत देते देखे जा रहे हैं कि कोई भी दुकानदार नाली के बाहर पटरी पर दुकान न लगाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को बाजार में एक जगह जाम की स्थिति में खड़े होने पर चलान के लिए निर्देशित किया। थानाप्रभारी द्वारा कुछ दुकानदारों द्वारा बात न मानने की स्थिति में नोटिस भी दी गई।