बेटी पढ़ेगी, देश बढ़ेगा: रेडक्रॉस सोसाइटी ने उठाया जिम्मा

बेटी पढ़ेगी, देश बढ़ेगा: रेडक्रॉस सोसाइटी ने उठाया जिम्मा

देवरिया की झुग्गी बस्ती की बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उप सभापति अखिलेंद्र शाही, हाईजीन किट देकर बढ़ाया उत्साह

 निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया। गुरुवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा के उप सभापति अखिलेंद्र शाही नगर भ्रमण के दौरान नगरपालिका कार्यालय के पास स्थित बासफोर बस्ती पहुंचे। वहां एक किशोरी को देखा, देखकर उन्होंने पूछा, बेटी कहां रहती हो? बच्ची ने बताया कि वह नगरपालिका कार्यालय के पास बासफोर बस्ती में रहती है। उसका नाम कु0 सोना व पिता का नाम स्व0 नेबू प्रसाद है। शाही ने आगे पूछा, पढ़ती हो? तो बच्ची ने बताया कि उसके पिताजी अब इस दुनिया में नहीं हैं। और घर के लोग पढ़ाई के प्रति जागरूक नहीं हैं। इस पर शाही ने पूछा, अगर मौका मिले तो पढ़ेगी? बच्ची के हां कहने पर उन्होंने और वहां मौजूद उसकी मां से कहा कि बेटी जहां तक पढ़ना चाहेगी, उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च वे और रेडक्रॉस सोसाइटी टीम उठाएगी। शाही ने बच्ची को एक हाईजीन किट भी भेंट की और उसका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बेटियां यदि शिक्षित होंगी तो समाज का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस सराहनीय कदम की सभी ने प्रशंसा की। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य सुमित कुमार मिश्रा, नौसाद, संतोष यादव, डॉ0 अनन्त वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।