डायट चित्रकूट में कला, क्राफ्ट,संस्कृति महोत्सव आयोजन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उ०प्र०,लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर कला, क्राफ्ट,संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 21-22 मार्च 2025 को डायट शिवरामपुर चित्रकूट में किया गया। उक्त कला, क्राफ्ट,संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में जनपद के बेसिक के शिक्षकों एवं डायट के प्रशिक्षुओ के कला, क्राफ्ट,संस्कृति नवाचारों एवं टी.एल.एम.का प्रदर्शन कराया गया है तथा सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का अभिलेखीकरण कर उनकी पुस्तिका एवं डिजिटल डायरी तैयार की गई । महोत्सव कार्यक्रम का प्रारम्भ डायट प्राचार्य डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । प्राचार्य ने बताया कि कला शिक्षा छात्रों में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का पोषण करती है । कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों को लीक से हटकर सोचने, नए विचारों का पता लगाने और खुद को अनूठे तरीकों से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये कौशल न केवल कलात्मक प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी काम आते हैं। इस महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव ने बताया कि कला और क्राफ्ट में संस्कृति का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि वे हमारी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं, हमारी पहचान को मजबूत करते हैं, और पीढ़ी दर पीढ़ी ज्ञान और परंपराओं को हस्तांतरित करते हैं। इस कार्यक्रम में सभी डायट प्रवक्तागण, बेसिक के ए.आर.पी. व शिक्षकगण ,डायट के प्रशिक्षु एवं डायट का अन्य स्टाफ मौजूद थे। इस महोत्सव कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रवक्ता डायट डॉ. गोरेलाल द्वारा किया गया।