गांवो मे एलईडी वैन शो और नुक्कड़ नाटक के (मुन्नी कैम्पेन) के माध्यम से पोषण बगीचा के बारे में लोगो किया गया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड, प्रोजेक्ट जाग्रति परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक शिवरामपुर डिस्ट्रिक्ट चित्रकूट के 20 से अधिक गावो में पोषण बगीचा से उगायी जाने वाली सब्जियों व् रोजाना के भोजन में शामिल किये जाने वाले खाद्य समूहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी , हमारे शरीर के लिए कितने आहार समूहों की जरुरत होती है घरों पर या घर के आस पास की जमीन पर लगायी गयी फल व सब्जियों का बगीचा, जिसके माध्यम से हरी पत्तेदार साग, सब्जिंया व लाल पीले फल उपजाई जाती है शरीर में उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एल इ डी वैन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय के लोगो को सभी खाद्य समूहों को दिखलाया गया व कि हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से ये किन किन बीमारियों से बचा सकती है बच्चो के खाने में कम से कम चार खाद्य समूहों का शामिल होना बहुत आवश्यक है , हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बथुवा, मेथी, पुदीना, चौलाई, सरसों, साथ ही लाल पीले रंग के फल जैसे पपीता, केला, गाजर, टमाटर इत्यादि का शामिल होना बहुत आवश्यक है , इसके साथ-साथ मौसमी फल जैसे गोबी, संतरा, आंवला, अमरुद, नीबू, को भी शामिल किया जाना चाहिए | हमारे शरीर के लिए कितने आवश्यक आहार समूह होते है 10 आवश्यक खाद्य समूहों के बारे में विस्तार से बताया गया हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से अनीमिया जैस वीमारी से बचा जा सकता है गर्भवती महिलाए व बच्चो के पोषण बगीचा कितना महत्वपूर्ण है विस्तार से जानकारी दी गयी पोषण बगीचा के माध्यम से उगाई गयी सब्जियों जैसे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करके अनीमिया की कमी को पूरा किया जा सकता है एलएडी शो के माध्यम से उन्हें सभी प्रकार के खाद्य समूहों के बारे में बताया गया | अंत में उनसे कुछ सवाल पूछे गए सही उत्तर देने वाले व्यक्तियों को पुरुस्कृत भी किया गया | समुदाय के लोगो ने ममता संस्था के इन कार्यक्रमों की जमकर तारीफ किया, उक्त जानकारी राजीव कुमार पाठक ने दिया।