कलेक्टर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

कलेक्टर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर  उनके   छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने ग्राम पंचायत कोयल खूथ में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को युगप्रेरक बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम उनके आदर्शों पर चलें, और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।