अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चैत्र मास अमावस्या मेला में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ कर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि द्वारा चैत्र मास अमावस्या मेला डियूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया । ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को कहा गया कि सभी अपनी-अपनी डियूटी पर समय से पहुचेंगे, कोई भी अधिकारी/कर्मचारी डियूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेगा । ड्यूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करेगें । पूरे मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए 05 जोन व 15 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 03 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 13 थाना प्रभारी निरीक्षक,08 निरीक्षक, 64 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 145 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल,38 महिला कांस्टेबल, 02 उपनिरीक्षक यातायात,10 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल यातायात,10 हेड कान्सटेबल/कान्सटेबल एलआईयू, 02 डॉग स्क्वायड की डियूटी लगाई गई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह,क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी फहद अली,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं मेला में लगे समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।