अधिवर्षता पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो रहे 01 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस,01 महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को दी गयी भावभीनी विदायी

अधिवर्षता पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो रहे 01 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस,01 महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को दी गयी भावभीनी विदायी

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने वाले व अधिवर्षता पूर्ण करने वाले उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सुखलाल,महिला उपनिरीक्षक गुड्डी देवी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षक सुखलाल को माला पहनाकर एवं उप-निरीक्षक गुड्डी देवी को पुष्प गुच्छ देकर व प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को हल्का नास्ता करवाकर मुंह मीठा कराया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सेवानिवृत हो रहे दोनों उपनिरीक्षकों से कहा गया कि वह घर जाकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं निरन्तर व्यायाम करते रहें, अपने जीवन का अमूल्य समय विभाग को दिया है, मैं समस्त पुलिस विभाग की ओर से आपके सुखद जीवन एवं परिवार की तरक्की की मनोकामना करता हूं एवं ससम्मान सेवानिवृत होने पर मेरा आप दोनों को सैल्यूट है। पुलिस विभाग में भर्ती होने के पश्चात आपको जीवन में दोनों ही कर्तव्यों एक आपकी वर्दी पहने हुए समय में अपने कर्तव्यों का पालन,दूसरा पारिवारिक कर्तव्य दोनों का ही सामंजस्य बैठाना पड़ता है अब जाए और अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ अपना समय बिताए उससे बड़ा सुख अब आपके लिए और कोई नहीं है।सेवानिवृत हो रहे उपनिरीक्षक सुखलाल द्वारा कहा कि मैं तो आज विभाग में अपनी सेवाएं देकर जा रहा हूँ लेकिन मेरे सभी छोटे भाई बहिन जो अपनी सेवाएं दे रहे है सभी अनुशासित होकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग से पालन करें साथ ही महिला उपनिरीक्षक गुड्डी देवी ने भी अपने अनुभव सांझा कर बताया कि अनुशासित और समय का पाबंद होने से आपको अपनी नौकरी बड़ी आसान लगेगी खुद को समय का पाबंद बनाए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, वाचक राजीव कुमार सिंह,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।