2 अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार 63.300 ग्राम गांजा मिला
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा।
मथुरा।थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों को मय 63.300 कि0ग्रा0 गांजा व एक बन्द बाडी कन्टेनर ट्रक के साथ किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे नशीले पदार्थों की तस्करी के अपराधों की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो नफर अन्तर्राजीय गांजा तस्कर अभियुक्तगण 1. सुंदर पुत्र सामल मूल निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ उम्र 26 वर्ष 2. प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी गांव धंशया थाना जेबर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष को एक बन्द बॉडी कन्टेनर ट्रक में 63.300 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ शनिदेव मंदिर के रास्ते पर, हनुमान मंदिर के पास लगे बैरियर से करीब 100 कदम पहले थाना कोसीकलां मथुरा से दिनांक 20.12.2024 को समय करीब 04.01 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।