हमीरपुर दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बांध परियोजनाओं और जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रगति का किया निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को हमीरपुर जिले के विकास खंड मुस्करा में छानी बांध पर पहुचें और जल जीवन मिशन के कार्यों, बांध और नहरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और जल जीवन मिशन के अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिए. ये योजना बुन्देलखंड के सभी जिलों में घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की देख रेख में संचालित की जा रही है. इसके तहत हमीरपुर जिले में 1200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसके बाद जिले के 50 से ज्यादा ग्राम सभाओं के हर घर मे शुद्ध पीने का पानी नलों द्वारा पहुंचेगा। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर पहुंचकर सबसे पहले केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत पतौरागांव में यमुना नदी पर बन रहे प्लांट का निरीक्षण किया। यही से विकास खंड मुस्करा के छानी बांध में पहुंच कर बांध परियोजनाओं और जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। मौके पर आए किसानों के द्वारा लिफ्ट कैनाल की मांग को लिखत रूप से दिया। जिस पर मंत्री जी ने कहा कि जल्द की किसानों की इस समस्या का समाधान होगा। साथ ही जल जीवन मिशन परियोजना के लिए कहा कि जिले के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 95 फीसदी काम हो चुका है।मौके पर विभाग के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी के साथ बैठ कर समीक्षा बैठक भी की तथा बांध का निरीक्षण भी किया। बांध पर पाई गई कमियों को लेकर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। *पूरे जिले में बिछेगा पाइपों का जाल, हर घर तक पहुंचेगा पीने का पानी* जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले गांवो में पाइप लाइन के माध्यम से टोंटी से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. इसके चालू होने से संबंधित गांवों में पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नही रहेगी और बुंदेलखंड के ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आएगी. जिले में इस योजना में 1200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के लक्ष्य के तहत 500 किलोमीटर से अधिक की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह दद्दू, ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, धर्मपाल राजपूत, मंडल अध्यक्ष शक्ति चौरसिया, अभिषेक तिवारी, संजय बुंदेला समेत सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।