सहेली डाल यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ महिलाओं का सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार।
ललितपुर। जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा में मंजरी फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस के अवसर पर सहेली दाल यूनिट और लहरधाम फार्मर प्रोडूसर कंपनी के प्रांगण में महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एस डी एम रोशनी यादव ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न ग्रामों से आयी हुई महिलाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी इसमें सोसाइटी ऑफ़ प्रगति भारत की डायरेक्टर दीपाली और एच डी एफ़ सी बैंक महरौनी मैनेजर विश्वजीत ने महिलायो का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ , सांस्कृतिक स्वागत गीत , दहेज प्रथा पर गीत , महिला शिक्षा के ऊपर नाटक व अन्य प्रस्तुति दी गई और इसके अलावा लहरधाम फार्मर कंपनी की अध्यक्ष हरकुंवर ने एफ़ पी ओ के बारे में कि किसान जुड़कर किस तरह लाभ कमा सकते है। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता हुए प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किए गए और मंजरी फाउंडेशन की तरफ़ से टीम लीडर मनोज सिंह परमार, मुन्ना लाल , भावना देवी ने सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया।