सरई तथा लंघाडोल मंडलों में सम्मेलन एवं गोष्ठियों का आयोजन सम्पन्न।

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा सिंगरौली/बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन विधानसभा देवसर के सरई मंडल के गन्नई गांव मे सम्पन्न हुआ तथा अंबेडकर जी पर एक गोष्ठी लंघाडोल मंडल के ग्राम गोरा में सम्पन्न हुई। संबंधित कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के मुख्य आतिथ्य तथा देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के विशिष्ट आतिथ्य एंवं मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र अग्रहरी एवं के डी वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि कांग्रेस समेत भारत के सभी राजनीतिक दलों ने केवल अंबेडकर जी के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी हैं तथा किसी ने उनको वास्तविक सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस जैसी पार्टी ने तो उन्हें लोकसभा तक मे नहीं पहुंचने दिया तथा उनको नेहरू जी ने चुनाव हरवा दिया। अंबेडकर जी हर अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति को समान शिक्षा ट का अधिकार देना चाहते थे किंतु सभी पार्टियों ने समाज के बहुसंख्यक वर्ग को शिक्षा से दूर रखा और उनका शोषण करते रहे। नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बाबा साहेब की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया तथा संसद भवन के प्रांगण मे उनकी प्रतिमा स्थापित कराई। बाबा साहेब से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया तथा उनके नाम की कई योजनाएं चलाई। अपने उद्बोधन में विधायक राजेंद्र मेश्राम जी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है तथा गरीबों तथा अनुसूचित वर्ग के हिस्से को सदैव भ्रष्टाचार के माध्यम से कांग्रेसी अपनी जेबें भरते रहे हैं , आज हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार हर शोषत और वंचित वर्ग के लाभार्थियों के खाते में सीधे तौर पर पैसा भेजने का काम करती है जिसके उसका हक सीधे तौर पर प्राप्त होता है। हर ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी, प्राइमरी स्कूल हैं जिससे गरीबों एवं अनुसूचित वर्ग के बच्चों को सीधे स्वास्थ्य एवं शिक्षा परक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना से प्रत्येक परिवार को राशन तथा आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा है। उच्च शिक्षा के लिए बच्चों की फीस सरकार भरती है तथा मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी हमारी सरकार प्रदान कतती है। विधायक ने कहा कि गरीबों और अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार के पास इतनी योजनाएं हैं कि गिनने के लिए समय कम पड़ जाता है और बाबा साहेब का यही सपना था कि समाज का सबसे कमजोर वर्ग उन्नति करे जिसे हमारी सरकार की योजनाएं पूरा कर रही हैं।