शीतलहर के चलते तहसीलदार वैशाली अहलावत द्वारा ठंड को देखते हुए जरूरत मंदो मे कंबल वितरण किए गए
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। इस साल शीतलहर के चलते ठंड से असहाय व गरीब लोगो को बचाव के लिए तहसीलदार वैशाली अहलावत द्वारा रात्रि भ्रमण कर जरूतरमंदों को कम्बल का वितरण किया। इस दौरान तहसीलदार ने ग्राम जरखा,देवखरिया,फतेहपुर रेलवे स्टेशन,फतेहपुर बस स्टॉप,इन्दिरा नगर,काशीराम कॉलोनी का भ्रमण किया जहां पर गरीब सर्दी से ठिठुर रहे 10 लोगो को कम्बल दिये। उन्होने कहा कि लेखपालों को अपने क्षेत्र में असहाय व गरीब लोगो को चिन्हित कर कम्बल दिये जाने के निर्देश दिये गये है। जिनके द्वारा कम्बलों का वितरण किया जा रहा है।