विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गरीबों, विधवा, विकलांग बेसहारों और निराश्रितों को कल से वितरण करूंगा कंबल -
II नर सेवा ही नारायण सेवा है ll
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
कोरांव, प्रयागराज। लगातार पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बढ़वारी कला मिश्रपुर महादेव सनैहवा सहित अन्य कुछ गांवो में भी लगभग एक हजार कंबल वितरण चर्चित समाजसेवी सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा किया जाएगा। पयासी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी मेरे द्वारा एक सहयोग की भावना से छोटा सा प्रयास किया जा रहा है मुझे गरीबो की इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण से मुझे खुशी मिलती हैं और इस कार्यक्रम से मुझे बड़े बुजुर्गों का स्नेह आशिर्वाद मिलता है नर सेवा को ही नारायण सेवा के रूप मे मैं देखता हूं मैं मानता हूं की यही सबसे बड़ी पूजा और सबसे बड़ी सेवा है मैं कल से कंबल वितरण की शुरुआत करूंगा लगभग एक हफ्ते कंबल का वितरण मेरे द्वारा कराया जाएगा मेरा ये कंबल वितरण लोगों के बीच पहुंचने का माध्यम है और लोगों से मुलाकात का माध्यम है मेरा ये प्रयास है। आप सभी का सहयोग मिलता रहे तो मैं जीवन पर्यंत इस कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम को करता रहूँगा।