राजा आर एस एस डी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा की गई मासिक बैठक

राजा आर एस एस डी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा की गई मासिक बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। राजा आर एस एस डी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा की गई मासिक बैठक लिए गए निर्णयानुसार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित कर सौंपा जाएगा डी एम को ज्ञापन सीतापुर ---राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल के पदाधिकारियों के द्वारा मासिक बैठक राजा टोडर मल पार्क निकट पुलिस क्लब सीतापुर में जिला अध्यक्ष एड०शिवनाथ मिश्र की अध्यक्षता में आहूत की गई।बैठक में राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजयपुरी ने बताया बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अठारह दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा जाएगा।जिला अध्यक्ष /एडवोकेट शिवनाथ मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं की जा रही हैं, महिलाओ के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो बहुत ही घोर निंदनीय है। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,अमेरिका के राष्ट्रपति व अन्तर्राष्ट्रीय नेताओं से राजा टोडरमल समिति संस्था मांग करती है,कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की जाय, हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद किया जाए।महिला प्रभारी नगर/ एड० नीलम गौड ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं सिक्ख,ईसाईयों पर जो अत्याचार हो रहा है, हिन्दू मंदिर तोड़े जा रहे हैं,हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और कराये जा रहे जबरन धर्म परिवर्तन को रोका जाए, नौकरी पेशा कर रहे हिंदुओ से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है,उसे रोका जाए, टोडर मल संस्था की राष्ट्रीय महा मंत्री प्रीती पुरी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के ऊपर अत्याचार उत्पीड़न किया जा रहा है उसे बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती हूं कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर करें, जिससे विश्व में शांति व्यवस्था बनी रहे।बांग्लादेश के द्वारा हिंदुओं पर किये जा रहेअत्याचार के विरोध में राजा टोडरमल संस्था ने निर्णय लिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।इस मौके पर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन/जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव एड०अरुण कुमार राज, पिछड़ा वर्ग महिला प्रभारी नगर इंदुरानी,अवधेश प्रताप सिंह स्टेट लीडर,सुशील तिवारी,सरदार अमरीक सिंह,सुहेलदेव समाज पार्टी/ किसान मंच जिला अध्यक्ष सुनील राजवंशी,संजीव टंडन,अंकित जायसवाल, नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह कोषाध्यक्ष गौरव चोपड़ा, जितेंद्र कुमार प्रदीप कुमार सहित तमाम पदाधिकारी व गण मान्य मौजूद रहे।