राकेश कुमार त्रिपाठी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.05.2025 को राकेश कुमार त्रिपाठी, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट, दिलीप सिंह यादव अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, श्रीकृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावान्यायाधिकरण, राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी०/नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली में अग्रणी बैंक चित्रकूट के तत्वाधान में प्रचार वाहन के माध्यम से एवं श्री भगवानदीन सिंह पटेल विधि महा विद्यालय रगौली के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग करते हुये जागरूकता रैली कर्वी नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये दिनांक 10.05.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम जनमानस को जागरूक किया गया। वर्णिका शुक्ला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 NI Act, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम और जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दीवाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूलीवाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान/लघु आपराधिक वादों, श्रमवाद,प्री-लिटिगेशन के माध्यम से एेसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आये हैं (विशेषकर पारिवारिक मामले), उपभोगता फोरम तथा आर्बिट्रेशन सम्बन्धित वादों का निस्तारण किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों में लगी कोर्ट फीस वापस हो जाती है। मुकदमें बाजी से छुटकारा जल्दी मिल जाता है, आर्थिक व्यय व समय की बचत होती है। इस अवसर पर रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज/त्वरित न्यायालय, नीलू मैनवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय, राजेन्द्र प्रसाद भारती, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज सी०डि०, अंजलिका प्रियदर्शिनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अशोक कुमार गुप्ता अध्यक्ष, पंकज त्रिपाठी महासचिव जिला बार एसोसिएशन, अनुराग शर्मा अग्रणी प्रबन्धक इण्डियन बैंक, सुरेन्द्र कुमार जिला सूचना अधिकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट में कार्यरत समस्त पैरालीगल वालेण्टियर्स (अधिकार मित्र) उपस्थित रहे।