रणछोर धाम मेले की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक
मेले की तैयारियां दुरुस्त रखें, श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी: एडीएम
विद्युत, पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य व सुरक्षा के होंगे पर्याप्त इंतजाम
अस्थायी चौकी, फायर बिग्रेड व गोताखोरों की टीम 24 घण्टे रहेगी तैनात
मेले से पूर्व भ्रमण कर कमिंया दूर करने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मकर संक्रान्ति के पर्व पर तहसील ललितपुर अंतर्गत ग्राम धौजरी धौर्रा क्षेत्र में 13 जनवरी से 21जनवरी.2025 तक प्रस्तावित श्री श्री 1008 रणछोर धाम मेला के आयोजन सम्बंधी व्यवस्थाओं एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वि,रा,अंकुर श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए, पूर्व से ही व्यवस्थाओं का जायजा लें। इसके लिए आगामी दिनों में सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण हेतु जायेंगे और कमियों को दूर कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी मेले की भव्यता को ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों की पूर्ति करें, उन्होंने मेंले में साफ-सफाई हेतु डीपीआरओ व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों की स्पेशन टीम बनाकर मेला परिसर व घाटों की सफाई करायी जाये। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस 24 घण्टे तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि मेला अवधि में अस्थायी पुलिस चौकी, पुलिस बल, फायर ब्रिगेेड यूनिट, तैराकी जवान व गोताखोरों सहित नावे तैनात की जाएं। जल संस्थान द्वारा पेयजल हेतु पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध रखें, वन विभाग द्वारा मेला स्थल पर अलाव तथा कच्चे रास्ते पर मुरम डाली जाये, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग, अस्थायी शौचालयों हेतु ईओ, वाटरपू्रफ टेण्ट हेतु तहसीलदार, वाहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया गया। बैठक में मेला समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष रणछोर धाम मंदिर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास के जनपदों से भी काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं। मेले में विद्युत, पेयजल, सफाई, शौचालय, चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस, अस्थायी जनरेटर, गोताखोर, नाव व अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की जाती हैं। इसके अलावा साल भर भी श्रद्धालु आते हैं, जिसके लिए मेला ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए, और हर जाति वर्ग के लोगों को शामिल किया है। मेला मार्ग की मरम्मत कराई जाए, प्रत्येक कार्य के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि मेला परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाई जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिवराज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सहायक अभियंता लो,नि,वि, दानिश खान, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण, मेला समति के पदाधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।