युवक युवतियों हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर सात दिसम्बर को आई टी आई तालबेहट में होगा रोजगार मेले आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के समस्त युवक एवं युक्तियों को सूचित किया आकाँक्षा यादव जिला रोजगार सहायता अधिकारी, ने कि जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के तत्वाधान में आई,टी,आई तालबेहट,में एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन 7 दिसम्बर, 2024 को किया जा रहा है । रोजगार मेले में निम्नलिखित कम्पनियॉं 1-यशस्वी स्किल्स लिमिटेड 2-अर्नव इन्फोसेट प्राइवेट लिमिटेड 3- टीम प्लस एच.आर. सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 4- भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड 5- पुखराज हेल्थ केयर प्रा,लि,6़- एस,आई,एस, प्रा,लि, 7-क्वैश कॉर्प लिमिटेड इत्यादि में विभिन्न पदों पर कुल 1300 रिकितयों पर भर्ती की जा रही है, साथ ही एल एण्ड टी कम्पनी भी प्रतिभाग कर सकती है। जिसमे शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, एवं आई,टी,आई,एवं डिप्लोमा सभी ब्रांचों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जॉबसीकर/कैम्पस स्टूडेण्ट के रूप में कराना होगा । पंजीयन के उपरान्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छित कम्पनी में अपना आवेदन भी करना होगा। साथ ही सभी को यह भी सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे फेंक ईमेल मैसेज फोनकॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें तथा ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर सम्पर्क कर सकते हैं।