बिल्सी के बाबा स्कूल में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। मंगलवार को नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने विदाई पार्टी दी। विद्यालय चेयरपर्सन कमलेश वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, कृति वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 12वीं के विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की कामना के साथ विदा किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि हम सभी अध्यापकों के सहयोग को कभी नहीं भूल सकते। हमें अपने शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा सिखाये गए सभी शिष्टाचार हमेशा याद रहेंगे। मिस्टर और मिस फैयरवेल रहे देवांश शंखधार और मेघा वार्ष्णेय को क्राउन और सेश पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।