बदलाव फाउंडेशन 10जनवरी को करेगा वस्त्र व खाद्य सामिग्री का वितरण

निष्पक्ष जन अवलोकन

बदलाव फाउंडेशन 10जनवरी को  करेगा वस्त्र व खाद्य सामिग्री का वितरण

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):- बदलाव फाउंडेशन (खुशी की किरण) एनजीओ दिनांक 10/01/25 गरीव व जरूरतमन्दों को वस्त्र व खाद्य सामिग्री का वितरण करेगा बदलाव फाउंडेशन के फाउंडर पीडी सिंह ने बताया कि हमारा एनजीओ सन 2017 से यह कार्य लगातार कर रहा है हमारी टीम ऐसे लोगो को चिन्हित कर जिनको वास्तव में ही मदद की जरूरत होती है उनको वस्त्र व खाद्य सामिग्री का वितरण करती है हमारी टीम के बोलएन्टीर हर गरीव व जरूरमन्द तक पहुंचते है जो वास्तव में ही परेशान है अब टीम दिनाँक 10 जनवरी को फिर से वस्त्र वितरण का कार्य करेगा ।