फ्यूचर लीडर्स स्कूल में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मंगलवार को विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देने और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 3 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े रोचक मॉडल्स एवम् प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, रोबोटिक्स, जल संरक्षण और अन्य नवीनतम तकनीकों पर आधारित मॉडल शामिल थे। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके कार्यों का प्रर्दशन भी किया। विद्यार्थियों ने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 से कालीओडोस्कोप (विष्णुकांत उपाध्याय) 7 से पर्यावरण की सतह (कनक उपाध्याय, तान्या माहेश्वरी) कक्षा 6 से विंडमिल ( अक्ष सिंह) कक्षा 5 से चंद्रयान (समर्थ मौर्य) कक्षा 4 से एसिड मॉडल ( रूपेश, माधव, संजय, अर्शियान) कक्षा 3 से वाटर फिल्टरेशन (बॉबी, मनीष, आरव) के मॉडल्स प्रथम स्थान पर रहें। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के रचनात्क मॉडल्स की सराहना की तथा समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, आर. डी. शर्मा, रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना (पीटीआई), अमन सिंह, दीक्षा वाष्र्णेय, नाहिद सैफी, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, शिफा सैफी, रागिनी मिश्रा, रंजना, रोमा आर्य, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी, श्रुति कीर्ति, रचना देवल, वंशिका माहेश्वरी, और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।