प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन - डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने दक्ष साहसिक नाविक, गोताखोर प्रतियोगिता का उद्घाटन कर किया पुरस्कृत चित्रकूट।पटना बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने दीघा घाट पर निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा के अवसर पर मंत्री हरि सहनी द्वारा आयोजित 'दक्ष-साहसिक नाविक, गोताखोर प्रतियोगिता' का उद्घाटन किया एवं उपस्थित जन को संबोधित किया। उक्त अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । आगे डॉ जायसवाल ने कहा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नाविकों और गोताखोरों के कौशल को देखकर विस्मित हूं। यह प्रतिभागी निश्चित ही भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम रोशन करेंगे। समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद जीवन कुमार, प्रदेश महामंत्री ललन मण्डल के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।