परिजन देखते रहे घर आने की राह, ट्रैन में सफ़र के दौरान अधेड़ की हुई मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार की देर रात लगभग 11:00 बजे उसे समय हड़कंप मच गया जब कानपुर से चलकर नई दिल्ली की तरफ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस से रेलवे कर्मचारियों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में भरथना स्टेशन पर उतार कर आरपीएफ को सौंपा गया। सफर के दौरान अधेड़ व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद व्यक्ति ने ट्रेन में ही दम तोड़ दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राहुल पोरवाल पुत्र वीरेंद्र उम्र 44 वर्ष निवासी संजय नगर दिबियापुर जनपद औरैया बीते शुक्रवार की रात इलाहाबाद से चलकर आ रही ऊंचाहार एक्सप्रेस में सफर कर रहा था तभी बीच रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई इसके बाद ट्रेन के कर्मचारियों के द्वारा मृतक के शव को भरथना आरपीएफ को सौंपा गया। जिसके बाद भरथना आरपीएफ द्वारा एम्बुलेंस की मदद से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना ले जाया गया। जहां डाक्द्वाटरों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति की मौत लगभग 3 घंटे पहले ही हो चुकी है।
मृतक के पास से मिले सामान व दस्ताबेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने के बाद भरथना आरपीएफ द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मृतक राहुल के परिजन भी चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक राहुल प्रयागराज में रहकर ट्रांसपोर्ट लाइन में काम करता था जो कि बीते लगभग 15 दिन पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने काम पर प्रयागराज गया था. जो कि बीते शुक्रवार को रात प्रयागराज से चलकर नई दिल्ली की तरफ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस के एस 8 कोच की 36 नंबर सीट पर सफर करके प्रयागराज से वापस अपने घर दिबियापुर आ रहा था। मृतक के पास प्रयागराज से फफूंद तक का टिकट था। तथा मृतक को मृतक को अपने घर जाने के लिए फफूंद स्टेशन पर उतरना था. गाडी फफूंद स्टेशन से गुजरने के काफी देर बाद भी जब मृतक अपने घर नहीं पहुँचा तो परिजनों को फ़िक्र हुई जिसके बाद परिजनों ने रेलवे कण्ट्रोल रूम को मृतक के घर न पहुँचने की सूचना दी गयी।.
मृतक राहुल अपने पीछे अपनी पत्नी रश्मि, पुत्र अभी उम्र लगभग 14 वर्ष तथा पुत्री परी उम्र लगभग 12वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया है।. उक्त हदय विदारक घटना से मृतक के पत्नी तथा बच्चों समेत तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।.