पत्नी ने दिया लीवर पति को पति ने रचाई दूसरी शादी

पत्नी ने दिया लीवर पति को पति ने रचाई दूसरी शादी

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा रेनू सिंह राणा जो की बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधान अध्यापक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति शक्ति सिंह राणा जो की प्राथमिक विद्यालय झरोठा में अध्यापक हैं। उन्होंने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। रेनू सिंह राणा जी ने बताया की पूर्व में पति की ज्यादा शराब पीने से लिवर खराब हो गए थे। पत्नी ने पति के प्राण संकट में आने पर अपने लीवर का 52% लीवर दे दिया जिससे कि उनके प्राण बच गए। अध्यापक पति के सही होते ही अध्यापक पति ने ऐसे ही अवस्था में पत्नी और दो बच्चों को घर से निकाल दिया और बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। पत्नी कानूनी लड़ाई लड़ रही है। और इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। पूर्व में पति 2008 में अश्लील सीडी कांड में रहा था यह भी आरोप लगाए हैं। वही पति ने पत्नी के सभी आरोपी को निराधार बताया।