दसवीं की नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म 9 महीने बाद पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म आरोपी युवक को पुलिस द्वारा पास्को एक्ट के तहत भेजा गया जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। ये पूरा मामला फतेहपुर के एक मोहल्ले का है। जहाँ पर एक चौकाने वाली घटना सामने आई एक नाबालिक से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती किया। घटना नगर के एक मोहल्ले की है। मोहल्ले मे रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा शौच को खेतो की तरफ गई थी। मोहल्ले के आरोपी युवक अमरेश कुमार उससे पहले से है ताख मे बैठा था। नाबालिक पीड़िता से/आरोपी ने पीड़िता का मुँह दबाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर घरवालों को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना की जानकारी से घरवाले अनजान थे। ज़ब बुधवार बिती सुबह पीड़िता ने घर पर है एक बच्चे को जन्मदिन दिया। परिजनों की बात चीत पर डरी-सहमी नाबालिक छात्रा ने रो रो कर आप बिती बताई। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उमेश के खिलाफ पस्को एक्ट व धारा 376/3/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। इस घटना के सम्बन्ध मे कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया आरोपी को शेखपुर रेलवे क्रैसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे कोर्ट मे पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजो दिया गया।