थाना चितरंगी पुलिस टीम नें अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाली महिला को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा!
सिंगरौली/श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन में तथा श्री अरूण कुमार सोनी प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत ग्राम कोरसर मे स्वयं की जमीन पर अपने घर के पीछे बारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों को जमीन में उगाने की मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम गठीत कर ग्राम कोरसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के अन्तर्गत रेड कार्यवाही किया जाकर तलासी कार्यवाही की गई ।आरोपिया के घर के पीछे बारी में हरे कुल 07 नग प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के पौधे जिसका वजन कुल 11 किलो 300 ग्राम जमीन में उगाये पाये गये ।एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के अनुसार मौके की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर आरोपिया निवासी ग्राम कोरसर थाना चितरंगी जिला सिगरौली ( म.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । *उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान - निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), सउनि. मोहन पनाडिया , प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर.जितेंन्द्र तिवारी , शिवकुमार पटेल, रामाश्रय साकेत, नूर आलम, सुदर्शन म.आर. वर्षा पंथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।