तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई तीन घायल जिला अस्पताल रिफर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई तीन घायल जिला अस्पताल रिफर हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बिना नम्बर की ग्राम गुरधपा के पास एक पेड़ से जोरदार ढंग से टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड गए। एक बच्चा सहित तीन लोग हुए घायल। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया ।जहां से डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर ग्राम गुरधपा के पास हरगांव की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बिना नम्बर की सफेद रंग की कार सड़क के किनारे एक पेड़ से जोरदार ढंग से टकरा गई। जिससे उसमें बैठे सीतापुर के मोहल्ला लोहारबाग निवासी पुनीत वर्मा 35पुत्र दिनेश कुमार वर्मा व उनकी पत्नी शैलेंद्री वर्मा तथा उनका एक वर्षीय पुत्र कनिष्क वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।जहां से डाक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।