जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को मिला सम्मान
ग्राम समूह पेयजल योजनाओं से जनपद के 433 गांवों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। 19-11-2024 को लखनऊ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों/संस्था फर्मों को सम्मानित करने हेतु जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद जी, प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराग श्रीवास्तव सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग श्री पी०एन० द्विवेदी जी, जल निगम ग्रामीण के प्रबन्ध निदेशक राज शेखर जी एवं अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन वृज राज यादव जी की उपस्थिति में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद ललितपुर में निर्माणाधीन 15 नग पेयजल योजनाओं के कार्यों समय से पूर्ण करने में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते है।) के सराहनीय कार्य हेतु डीडब्लू,एस,एम को सम्मानित किया गया। जनपद में 15 नग योजनाओं में सम्मिलित 549 ग्रामों में से 433 ग्रामों में नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है।