जरार में ट्यूशन जा रहे बच्चों को उठाने की कोशिश, युवक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले

जरार में ट्यूशन जा रहे बच्चों को उठाने की कोशिश, युवक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा।थाना बाह के कस्बा जरार में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक ने ट्यूशन जा रहे तीन बच्चों को कार से उठाने की कोशिश की। बच्चों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, कस्बा जरार निवासी राज कुमार के तीन बच्चे, जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं, हर दिन की तरह पैदल-पैदल ट्यूशन जा रहे थे। रास्ते में एक कार आकर रुकी और उसमें से उतरे एक युवक ने बच्चों को जबरन उठाने की कोशिश की। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे। भीड़ ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन वह उनसे भी झगड़ने लगा। इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस को बुलाया गया, जो आरोपी युवक को थाने ले गई। **पुलिस कर रही जांच, मकसद स्पष्ट नहीं** समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने बच्चों को उठाने की कोशिश क्यों की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है। इस घटना ने कस्बे में सनसनी फैला दी है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।