चिल्ड्रेन पैराडाइस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मेधावी छात्रों के सम्मान ने समां बांधा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। शहर के एक भव्य मैरिज हाल में चिल्ड्रेन पैराडाइस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् वर्तमान सत्र के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसे सृष्टि, जानवी, सुहानी, अलीशा, स्वास्तिक और अंकिता ने प्रस्तुत किया। इसके बाद सरस्वती वंदना, वेलकम सॉन्ग, मेरे घर राम आए हैं, हमें लिखना है पढ़ना है, भूत डांस और लिटिल कृष्णा जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और नाट्य कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह ने कार्यक्रम की उत्कृष्टता के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता वर्मा ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, उन्हें जैसा गढ़ा जाए, वैसा ही आकार लेते हैं। कार्यक्रम की तैयारी शिक्षिका रितु त्रिपाठी, श्वेता यादव, अवंतिका यादव, पूनम श्रीवास्तव, रिमझिम वर्मा और सबिता द्वारा कराई गई, वहीं संचालन की जिम्मेदारी अनीता श्रीवास्तव ने निभाई।
कार्यक्रम में जिला तैराकी संघ के सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानंद शर्मा, उपसचिव नीरज शर्मा, राज रोहित सैनी, युवराज सिंह, विजय पटेल सहित अनेक गणमान्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।