किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन ने समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की

किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन ने समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। किसान मजदूर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन ने बैठक कर की चिंता व्यक्त इसी माह सम्मेलन होने पर किया विचार-विमर्श हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत कस्बा हरगांव के एक मैरिज हाल में किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन ने समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की।जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाग लेकर विस्तृत चर्चा की।इसी माह संगठन का सम्मेलन करने पर विचार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत कस्बा हरगांव में स्थित शीतला प्रसाद मिश्र मैरिज हाल में शनिवार को किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन की एक बैठक प्रदेश महासचिव अरुण राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.राम नरेश भारती रहे।बैठक में किसानों,व्यापारिक समस्याओ तथा मजदूर समस्याओ की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त समस्याओ का अतिशीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।बैठक में माह दिसंबर मे ही संगठन का एक सम्मेलन करने पर भी विचार किया गया।जिसमें सभास्थल, समय व दिनांक सहित मुख्य अतिथि बनाए जाने के बारे में विस्तृत चर्चा करने के बाद अतिशीघ्र जानकारी देने की भी बात की गई। इस अवसर पर सुनील राज,माता प्रसाद, चंपूलाल, विंदेश्वरी प्रसाद, पप्पू गुप्ता,वेद प्रकाश, मेवा लाल,मो.दानिस अंसारी,मो.नईम खां, राखी शुक्ला,हीरा लाल,मोहित कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।