एमजीआर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म "युद्धवीर" का शुभारंभ

पौड़ी जिले की खूबसूरत रमणीक वादियों में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

एमजीआर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म "युद्धवीर" का शुभारंभ

अंकित उनियाल।

पौड़ी गढ़वाल । फिल्म के निर्माता गजेंद्र सिंह चौहान हैं, जबकि निर्देशन का दायित्व वरिष्ठ निर्देशक वी.एस. नेगी और सहयोगी निर्देशक अशोक सी.एस.आर. एवं मनोज चौहान ने संभाला है। फिल्म की कहानी प्रतिष्ठित लेखक अरविंद स्वामी द्वारा लिखी गई है, गीत एवं संवाद पद्म गोसाई ने रचे हैं, और संगीत अमित वी. कपूर ने तैयार किया है। सिनेमैटोग्राफी नागेंद्र प्रसाद की देखरेख में हो रही है तथा डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) की जिम्मेदारी राजेंद्र ने निभाई है।फिल्म "युद्धवीर" में मुख्य कलाकारों में बलदेव राणा, राजेश मालगुड़ी, अशोक चौहान, पद्मिनी रावत, चंद्रा बिष्ट, अंकिता परिहार, राजेश जोशी, मोहित घड़ियाल, दिव्यांशी कोमोला और पूनम सकलानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। मेकअप विभाग का नेतृत्व विकेश बाबू कर रहे हैं, ड्रेस डिज़ाइनिंग की जिम्मेदारी अक्की रावत ने संभाली है, जबकि कला निर्देशन राजेश नगाइ कर रहे हैं।फिल्म का कथानक एक फौजी परिवार की परंपरा और समर्पण पर आधारित है, जिसमें मुख्य किरदार रमणीक सिंह, एक सेवानिवृत्त सूबेदार, के जीवन और सपनों को दर्शाया गया है। रमणीक सिंह का सपना है कि उनके परिवार की आने वाली पीढ़ियाँ भी भारतीय सेना में सेवा कर देश का गौरव बढ़ाएं।"युद्धवीर" विशेष रूप से उत्तराखंड के उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिनकी बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहाँ शायद ही कोई गांव ऐसा होगा, जहाँ से कोई न कोई व्यक्ति भारतीय सेना में सेवा न दे रहा हो। यहां के अधिकांश परिवारों से कोई न कोई सदस्य फौज में अवश्य है, और यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी गर्व के साथ निभाई जाती रही है।यह फिल्म न केवल उत्तराखंड के वीर जवानों के अदम्य साहस को दर्शाएगी, बल्कि पूरे देश के फौजियों के परिवारों के समर्पण, बलिदान और देशप्रेम की गाथा को भी उजागर करेगी।"युद्धवीर" एक प्रेरणादायक पारिवारिक फिल्म होगी, जो दर्शकों के दिलों को छूने के साथ-साथ उन्हें गर्व से भर देगी। फिल्म युद्ध, वीरता, देशभक्ति और परिवार के बीच अटूट रिश्तों की भावना को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत करेगी।