एक दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन, 549 ने किया प्रतिभाग

एक दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन, 549 ने किया प्रतिभाग

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर, देवरिया । भारत सरकार एवं उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया । बुधवार को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में रूद्रपुर विकास खण्ड के वार्ड नं-2 नगर पंचायत-मदनपुर में आयोजित रोजगार मेले में 549 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुल 10 कम्पनियों द्वारा 214 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया । वहीं 300 से अधिक ऑफर लेटर दिये गये, जिसमें एक ही अभ्यर्थी को एक से अधिक ऑफर लेटर विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय व उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा द्वारा अभ्यर्थियों से सम्वाद किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर रोजगार मेले के संयोजक राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड देवरिया के उपप्रबंधक रोहित सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन, गोरखपुर मण्डल रास बिहारी चतुर्वेदी, गौरव, सिद्दीकी, शहनवाज, चन्द्रभूषण, नगरपंचायत अध्यक्ष इजहार खान, संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।