आर्य कन्या कॉलेज की छात्राएं संचायिका प्राप्त करें
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं सत्र 2017 तक की अपनी संचायिका विद्यालय से प्राप्त कर सकती है। प्रधानाचार्या सुमन रानी ने बताया कि जिन छात्राओं की उक्त अवधि की संचायिका कालेज के पास जमा हो तो वह कार्यालय से अपनी संचायिका का प्राप्त कर सकती है।