आत्मनिर्भर बन महिलाएं जिएं स्वाभिमानी जिंदगी: शंकर यादव।
गया प्रसाद महाविद्यालय में 15 दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ चित्रकूट। चित्रकूट। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान कालपी जालौन के तत्वावधान में गया प्रसाद महाविद्यालय सीतापुर में 15 दिवसीय सिलाई, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी पार्लर का चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया । सभासद शंकर यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बन सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने का आवाहन किया, कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान दोगुना हो जाता है जो महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं वह समाज को आगे बढ़ाने की राह दिखाती हैं, उन्होने कहा कि स्वरोजगार से खुद आप मालिक बन दूसरों को अपने संस्थान में रोजगार देने का पुनीत काम कर सकते हैं,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार पूर्ण योजनाओं की जानकारी दी , कहा कि सरकार प्रशिक्षण देती है और रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता भी बैंकों के माध्यम से देने का काम करती है ।प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार व मंडलीय ग्रामोद्योग संस्थान के यशपाल ने तमाम रोजगार परक कार्यक्रमों की जानकारी दी ,कहा कि आज के दौर में सरकारी नौकरी दिनों दिन काम हो रही हैं ऐसी स्थिति में हमें हुनरमंद बन स्वरोजगार की ओर उन्मुख होना होगा , जो व्यक्ति गुण सीखेगा वही आगे चलकर सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने में सफल होगा ,अन्यथा बेरोजगार घूम कर समाज में हंसी का पात्र बनेगा। इस मौके पर आयुर्वेद संस्थान की माधुरी कुशवाहा ने महिलाओं बालिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी ।समापन समारोह में प्रशिक्षिका संगीता कुमारी नरेंद्र कुमार मंजू देवी बाबी सहित लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश कुशवाहा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षणर्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिन्हें सभी लोगों ने देखा और उनके हुनर को सराहा।