हाइवे पर कार-बाइक भिड़त, ससुर-दामाद हुए घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शाहबाद-कछला हाईवे पर स्थित गांव ज्यौरा पारवाला के निकट मंगलवार की दोपहर एक बाइक और कार की आमने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार ससुर-दामाद घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक गांव ज्यौरा पारवाला निवासी सपन पुत्र राजाराम और उनके मेरठ निवासी दामाद राहुल कुमार पुत्र बलवान सिंह मंगलवार की दोपहर 12 बजे हाइवे पर स्थित मुजरिया चौराहे से बाइक से अपने गांव को जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाईवे पर उनके गांव के पास पंहुची, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक तुरंत ही वहां से भाग गया। दुर्घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर कई लोग आ गए। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों घायलों नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहां उनकी प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।