दै.जागरण के महोली रिपोर्टर की सीतापुर आते समय हाइवे पर की गई गोली मारकर हत्या पत्रकारों में पनपा आक्रोश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। दै.जागरण के महोली रिपोर्टर की सीतापुर आते समय हाइवे पर की गई गोली मारकर हत्या पत्रकारों में पनपा आक्रोश सीतापुर- जनपद में दैनिक जागरण समाचारपत्र के महोली संवाददाता की महोली से सीतापुर आते समय सीतापुर बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर क्रासिंग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारो ने गोली मारकर हत्या कर दी।जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया ।जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर क्रांसिंग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने महोली से सीतापुर आ रहे दैनिक जागरण समाचार पत्र के महोली क्षेत्र के संवाददाता महोली कस्बा निवासी 40वर्षीय राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी।जब वह महोली से सीतापुर आ रहे थे।उनका खून से सना शव बीच मार्ग पर पड़ा पाया गया।जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीतापुर ले जाकर भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाते ही जिला अस्पताल पर जिले के पत्रकारों का जमावड़ा लग गया।पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है।पत्रकार संगठन यूपी जर्नलिस्ट एशोसियेशन ने घटना की जबरदस्त निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार की मांग की है।