ग्राम पंचायत भदेदू में जो घर जले थे उनकी मदद के लिए अनुदान के साथ खाद्य सामग्री कपड़े भी वितरित किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया।
चित्रकूट।विकासखंड पहाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेदू में 5 अप्रैल 2025 को लगी आग में 32 घर प्रभावित हुए थे जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मा० प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / मा० राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ०प्र० सरकार मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) को निर्देशित किया कि तत्काल घटनास्थल पर जाकर प्रभावितों को सहायता लाभ दिलाया जाए, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए माननी मंत्री जी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भैरव प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक मऊ मानिकपुर आनंद शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, देव त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ग्राम पंचायत भदेदू में उपस्थित होकर हेमराज पुत्र जागेश्वर, रामसूरत पुत्र बुधन, लक्ष्मी पुत्र बुद्धन राम, रामराज पुत्र जागेश्वर ,मनी चंद्र पुत्र रामराज, जेद्दा पुत्र गया प्रसाद, बृजेश पुत्र भरोसा, रामकरण पुत्र हेमराज, मुकरी पत्नी चुना, रामबाबू पुत्र दुर्गा, विश्वास पुत्र मैका, ढुनगू राम पुत्र मैका, संतोष पुत्र भोड़ी, भुडा पुत्र लुल्ला, झाबुआ पुत्र संतोष, चुन्नी पत्नी राम आसरे ,राधेश्याम पुत्र शिव मोहन, राजेश पुत्र शिव मोहन, रमेश पुत्र शिवमोहन, अनुवा पुत्र दुर्गा, कलमत पुत्र चुन्ना राजा पुत्र तेरसी, अनिरुद्ध पुत्र छोटकू, राजेश पुत्र गया प्रसाद, हरि पुत्र छोटा, दसुआ पुत्र कुंवारे, नथ्थू पुत्र शिवपाल, राजकुमार पुत्र रज्जू, पुन्नू पुत्र महेशी, भोडू पुत्र शिवमोहन ,सुनील पुत्र सत्यदेव ,श्याम पुत्र दुर्गा को पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिए (गृह अनुदान) 1लाख बीस हजार, आशिक क्षतिग्रस्त मकान के लिए 4 000, अनुग्रह अनुदान (गाय)के लिए 37500, अहैतुक सहायता के लिए 5000 इस प्रकार कल 29 लाख 93500 का अनुदान के साथ ही खाद्य सामग्री कपड़े भी वितरित किया गया ।