सीतापुर में आपातकाल जैसे हालात, अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस व परिजनों में हुई झड़प सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगा सामूहिक ज्ञापन

सीतापुर में आपातकाल जैसे हालात, अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस व परिजनों में हुई झड़प सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगा सामूहिक ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी । सीतापुर में आपातकाल जैसे हालात, अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस व परिजनों में हुई झड़प सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगा सामूहिक ज्ञापन सीतापुर-- दैनिक जागरण के महोली तहसील के नौजवान , बेबाक बेहद ईमानदार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह कानून व्यवस्था को अपराधियों की खुली चुनौती है।सारे समाज को आगे आना होगा ।अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व बेहद कड़ी कारवाई की मांग जनपद के सभी दल व संगठन करेंगे। सोमवार 10 तारीख को इस घटना के विरोध में पहले लालबाग चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च ज्ञापन फिर सामूहिक बैठक कर रणनीति बनाकर सीतापुर बंद की तिथि की घोषणा की जाएगी ।यदि घटना के दोषी न पकड़े गए तो, पूरा सीतापुर बंद का आहवान भी होगा। सभी व्यापार मंडलों के नेता उनके माननीय जिला अध्यक्ष साथियों गोपाल टंडन, पवन अग्रवाल भगवती गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, तुषार साहनी सहित बार अध्यक्ष विजय अवस्थी, सचिव दिनेश त्रिपाठी , सभी विप्र संगठनों प्रमुख हरिनाम बाबू मिश्र प्रदेशाध्यक्ष अ.भा.ब्राह्मण सभा उ.प्र., रामप्रसाद अवस्थी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज, श्रवण बाजपेयी,सचेन्द्र दीक्षित व समस्त किसान संगठनों से अपील की गई है कि सोमवार 10 मार्च को दोपहर 12 बजे लालबाग चौराहे पर एकत्र होकर सामूहिक प्रयासों व नेतृत्व से पैदल मार्च व ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं। आप सभी लोग पत्रकार संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहकर व सरकार से असली कातिलों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।ज्ञातब्य रहे रविवार को अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस व परिवारीजनों में झड़प भी हुई है।परिवारीजन अंतिम संस्कार से पहले मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का शव हाइवे पर रखकर असली कातिलों के पकड़े जाने तक जाम लगाना चाहते थे।जबकि पुलिस शव का अंतिम संस्कार कराने की जिद व कानून व्यवस्था बनाए रखने पर अडी थी।