श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर कल्या इण्टर कॉलेज, ललितपुर मे हुआ एक दिवसीय कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर कल्या इण्टर कॉलेज, ललितपुर मे हुआ एक दिवसीय कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 20 दिसम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय, के तत्वाधान मेें श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर कल्या इण्टर कॉलेज, मे एक दिवसीय कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती सोनम जैन, द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, ने संस्थान के छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कार्यालय में संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में संचालित योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में पधारी काउन्सलर डॉक्टर प्रियम्वदा सारस्वत द्वारा छात्राओं को इण्टर के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र मे उपलबध रोजगार के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित करते हुये छात्राओं से उनकी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्नों को पूछकर उनका समाधान किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुुये कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना जैन एवं अध्यापिका श्रीमती सुषमा जैन, तथा मीना जैन द्वारा छात्राओं को अपने आशीष वचन प्रदान किये गये एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हूुये संस्थान की ओर से अनुरोध किया गया कि उनके प्रशिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।