मदर्स डे पर पीएसटी एलिमेंट्री स्कूल में उत्सव: मां की भूमिका को बताया गया अनुपम

मदर्स डे पर पीएसटी एलिमेंट्री स्कूल में उत्सव: मां की भूमिका को बताया गया अनुपम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर। पीएसटी एलिमेंट्री स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी रीना दीदी मुख्य अतिथि और चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे रीना दीदी ने संपन्न किया। शिवांशी त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं आरोही ग्रुप द्वारा स्वागत गीत ने समां बांध दिया। मुख्य अतिथि रीना दीदी ने कहा कि मां का स्थान संसार में सर्वोच्च है। एक बच्चे के संस्कार, शिक्षा और सर्वांगीण विकास की पहली पाठशाला मां ही होती है। उन्होंने कहा कि मां के बिना एक बेहतर समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि अविनाश मौर्य ने कहा कि मां के समर्पण, त्याग और प्रेम से ही बच्चे सच्चे नागरिक बनते हैं। उन्होंने सभी माताओं को प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि हर मनुष्य के जीवन में मां की भूमिका विशेष होती है। कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से उन माताओं को सम्मानित किया गया जिनके बच्चे स्कूल ड्रेस में नियमित आते हैं, होमवर्क पूरा करते हैं और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। इसके अलावा कई प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अभिषेक त्रिपाठी, राम सहाय त्रिपाठी, महेश्वर, पायल, प्रीति, दीक्षा, मनीषा, शिवांजली, संगीता, मीरा, मनोरमा, सिंधु, अर्चना, अंजना, बिना, अनूप निषाद, राहुल, अमितेश, सुधीर, सुमित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।