मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनोज अग्रहरी। मीरजापुर 17 मार्च 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्यात नीति में हुए संशोधनों यथा परिवहन अनुदान, ग्लोबल गैप एवं जैविक खेती सर्टिफिकेशन, एम आर एल टेस्टिंग हेतु अनुदान पर डा0 अमित यादव सहायक कृषि विपणन अधिकारी विन्ध्याचल/वाराणसी मण्डल द्वारा मण्डल के किसान, एफ पी ओ व निर्यातकों जानकारी दी गई। जैविक क्लस्टर, देसी बाजरी, ताजी सब्जियां के क्लस्टर बनाने का आह्वान करते हुए बताया गया कि क्लस्टर से निर्यात करने पर किसानों को वित्तीय सहायता से लाभान्वित होंगे साथ ही साथ नए क्लस्टर बनाने एवं कृषि निर्यात नीति में नए फसलों को जोड़ने पर चर्चा की गई, कृषि निर्यात नीति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्यातकों को निर्यात उत्पाद पर परिवहन अनुदान लेने हेतु आग्रह किया गया जैसा कि मण्डल के अन्तर्गत श्री शाश्वत पांडेय भदोही के निर्यातक द्वारा लिया गया है। इसके अतिरिक्त जी आई प्रोडक्ट के अधिक से अधिक अधिकृत उपयोगकर्ता बनाए जाने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित उद्यान, कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को आदम चीनी चावल, बनारस लंगड़ा आम, बनारस पान पत्ते, रामनगर भाटा, बनारस ठंडई के अधिकृत उपयोग कर्ता बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकृत उपयोगकर्ता बन जाने पर किसानों को उत्पाद का प्रीमियम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। जिससे विंध्याचल मण्डल से निर्यात को बढ़ावा मिल सके एवं किसानों के आमदनी बढ़ाई जा सके। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि डा0 अशोक उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, सहित पशुपालन मत्स्य, मंडी, उद्यान के मण्डलीय अधिकारी व सहायक कृषि विपणन अधिकारी विन्ध्याचल मण्डल, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक मीरजापुर मण्डल के किसान, एफ पी ओ व निर्यातक उपस्थित रहे।