बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-महाराणा प्रताप राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बिल्सी में आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्नातक और परस्नातक के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “युवा वर्ग भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अटल जी का जीवन और उनकी सोच हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”इसके बाद काव्य पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम में अटल जी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।जिसमे बबीता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शालिनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।रजनी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन शहाबुद्दीन अली खान ने किया। इस मौके पर विशाल मेहर, अब्दुल रईस, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, और सूरजपाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रेरणा का स्रोत बने अटल जी कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अटल जी के जीवन और उनकी कविताओं से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।