फतेहपुर तहसीलदार वैशाली अहलावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ थाना समान दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आज महीने के दूसरे शनिवार को कोतवाली फतेहपुर में तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत की अध्यक्षता में चल रहा समाधान दिवस मे कोतवाल फतेहपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज हरीश चन्द्र,सहित राजस्व व थाना का स्टाफ रहा मौके पर मौजूद फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुँचे थाने बड़े ही सम्मान पूर्वक फतेहपुर थाना परिसर मे तहसीलदार वैशाली अहलावत ने एक-एक फरियाद विस्तार से सुनी निस्तारण के लिए संबन्धित को दिया आदेश।