पुलिस व आर टी ओ प्रशासन नहीं लगा पा रहा ओवरहेड गाडियों पर अंकुश
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। पुलिस व आर टी ओ प्रशासन नहीं लगा पा रहा ओवरहेड गाडियों पर अंकुश हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली गन्ने से भरी ओवर हेड व ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां धडल्ले से निकलकर जनमानस के लिए खतरा बने हुए है।यह ट्रैक्टर ट्रालियां हर समय मुख्य चौराहे से पुलिस पिकेट की नजरों से गुजरती रहती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव क्षेत्र में गन्ना माफियाओं ने अपना जाल बिछाकर औने पौने में गन्ना खरीदकर ट्रैक्टर ट्रालियों में ओवरहेड व ओवरलोड गन्ना भरकर बड़े आराम से हरगांव मुख्य चौराहे से पुलिस पिकेट के सामने से निकलते रहते है।जो हर समय जनमानस के लिए खतरा बने हुए है।मगर आर टी ओ विभाग अपनी आंखें मूंदकर कुंभकर्णी नींद में मस्त है।शायद आर टी ओ विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।हमेशा आर टी ओ प्रशासन कार्यवाही दुर्घटना होने के बाद ही करता है। प्रतिवर्ष गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने पर समाचार पत्रों के व्दारा हमेशा आरटीओ विभाग को समय-समय पर सूचना भी दी जाती है।