नगर पंचायत हरगांव स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियाँ बजबजा रही नालियां
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। नगर पंचायत हरगांव स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियाँ बजबजा रही नालियां हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव स्वच्छ भारत मिशन की सारे आम धज्जियाँ उड़ा रही है।तीर्थ वार्ड में नालियां बजबजा रही है कोई पुरुसाहाल नहीं है। जबकि केंद्र से राज्य तक स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव की उदाशीनता के चलते नगर पंचायत के वार्ड तीर्थ वार्ड में नालियां बजबजा रही है।नालियों का गंदा पानी इंटरलाकिंग पर बह रहा है।जबकि केंद्र से राज्य सरकारों की तरफ से स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष बल देकर कई योजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें चिन्हित किया गया है। वही हरगांव नगर पंचायत केंद्र से राज्य तक उन्ही योजनाओं पर पानी फेर रहा है। सरकार का काम है धन देना और यहाँ नगर पंचायत के ठेकेदारों के व्दारा मन माने तरीके धन खर्चा कर मानक विहीन तरीके से कार्य को अंजाम दे दिया जाता है। जहाँ पर विगत कई वर्षों से बाजार इंटर लाकिंग व सडक सहित नाले का निर्माण कराया जा रहा है।अभी तक वह वहीं मझधार मे लटका हुआ है। अपूर्ण नाला बन भी गया पर नाले का पानी कहाँ चला जाये इसका कोई इंतजाम नहीं किया गया। यही हुआ कि सरकार का धन पानी मे ही सडक पर बह रहा है। कहीं नाला ऊँचा बना दिया गया है कहीं तो नीचाँ पर नाला बन गया। वह भी अपूर्ण क्योंकि आधा नाला बनने से पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाई। जिसके चलते वार्ड वासियों के घरों का पानी सडक पर बहने से मजबूर है।जब भी इस मामले पर बात की जाती है कि नाला व सडक कब तक बन पायेगी। उनका एक ही जवाब रहता है बन जायेगी। परंतु अभी तक ना ही नाले का विकास हुआ है और ना ही सडक का।मगर आने जाने वालों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हरगांव की मुख्य बाजार तीर्थ वार्ड मे ही लगती है। समस्त क्षेत्र वासी उसी रास्ते से होकर बाजार आते जाते है।अब देखना यह है कि यह ऐसे ही पड़ा रहेगा या फिर अनदेखी करके छोड़ दिया जायेगा। वार्ड सभासद का कहना है कि मेरे द्वारा कोई अभी तक काम नहीं हो रहा है। हमें इसी बात पर बड़ा दुःख है।