जिला चिकित्सालय में बंद पड़े ए.सी कुलर पंखो का तत्काल सुधार करायेंः-कलेक्टर निर्धारित समय पर चिकित्सक ओपीडी में रहे उपलंब्धः- श्री शुक्ला

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलंब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुयें कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह को निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में खराब पड़े ए.सी, कूलर, पंखो का तत्काल सुधार कार्य करायें एवं पैथालाजी से संबंधित जो समस्या है उनका भी शीघ्र निदान कराया जायें ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को बेहतर उपचार उपलंब्ध कराया जा सके। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए है कि चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर रोस्टर अनुसार ओपीडी में उपस्थित रहकर मरीजो का उपचार करे। कलेक्टर ने कहा कि मुझे इस आशय की जानकारी मिली है कि चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने वाले गर्भवाती महिलाओं के परिजनो से रूपयें की मांग की जा रही जो बहुत ही निंदनीय कार्य है। कलेक्टर ने निर्देश देते हुयें कहा कि इस कृत्य में यदि किसी चिकित्सक या स्टाफ की मिलीभगत मिली तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को इस आशय के भी निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाओं में सुधार कर एक संप्ताह में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ निर्देश दिए कि नियमित रूप से ओपीडी की जॉच करे ड्यूटी के दौरान अगर कोई चिकित्सक अनुपस्थित मिलता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सिविल सर्जन के सहयोग हेतु डिप्टी कलेक्टरो को भी संलग्न किया गया है। साथ ही चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए गए है।