गुलजार बानों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर केक काटकर, वृक्ष वितरित कर मनाया जन्मदिन
निष्पक्ष जनअवलोकन
बाराबंकी।खुशहाली के लिए बड़ों के आशीर्वाद एवं छोटों के प्यार की बहुत आवश्यकता होती है। व्यक्ति के पास सब कुछ हो किन्तु बड़ों का आशीर्वाद व छोटों का प्यार नहीं तो जिंदगी में खुशहाली नहीं मिल सकती।उक्त विचार अपने 48 वें जन्मदिन पर गुलज़ार फाउंडेशन की सचिव गुलज़ार बानो ने भुहेरा स्थित वृद्धाश्रम पहुँचकर लोगों को भोजन कराकर, केक काटकर, विभिन्न 48 वृक्ष वितरित कर वृक्ष भंडारा कराते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। एक बुजुर्ग रघुराज ने खुशी में मगन होकर भजन सुनाये।इस अवसर पर ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने कहा कि व्यक्ति की सोच और उसके कार्य ही उसे बड़ा बनाते हैं। यूँ नहीं किसी के दर-ओ -दरवाजे पर लोग आया जाया करते हैं।सुबह-सुबह बेसिक उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक रत्नेश कुमार,अमरेश बहादुर, जे एल भास्कर, राजेंद्र प्रसाद कनौजिया ने घर पहुँचकर बधाई दी तो साहित्यकार डॉ विनय दास ने भी पहुँचकर आशीर्वाद दिया। दोपहर में वृद्धा आश्रम पहुँचकर एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया। वृद्धाश्रम साथ पहुँचने वालों में वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, हास्य कवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू , कवि दीपक दिवाकर, बाबा रामसेवक सेवा समिति के प्रबंधक दिनेश प्रसाद वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सलीम भाई, मानसी श्रीवास्तव, निशा शुक्ला, डॉ खदीजा, डॉक्टर खंसा कैश, मोहम्मद फुजै़ल प्रमुख रहे। कवयत्री एड लता श्रीवास्तव, शायरा किरण भारद्वाज ने शाम को घर पहुँचकर आशीर्वाद दिया तथा अपने काव्य पाठ से मन को मोह लिया।